देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड निवासी महादेव सिंह के यहां हुए डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना को अंजाम देनेवाले सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे लंबी पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने कई अहम खुलासे किये हैं. बुधवार को इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राकेश बसंल ने दी.
उन्होंने बताया कि गत दिनों गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र में एक टेंपो को पकड़ा. उसमें सात लोग -सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलियाडीह के रहने वाले प्रभु हाजरा, अशोक हाजरा, रोहित हाजरा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के राजेश व मोहन यादव, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के खुदु महतो, दुमका जिलांतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के देवेंद्र हाजरा सवार थे. जांच के क्रम में पुलिस ने उनके पास से लोडेड देसी कट्टा, सेंधमारी में प्रयुक्त होने वाले सेंधकाठी, ताला तोड़ने वाला लोहे का आगर, मोबाइल सेट बरामद किया गया. इसके अलावा टेंपो में पांच बकरी व खस्सी भी जब्त किया. उसमें दो मरा व तीन जिंदा था.
सीआरपीएफ के घर पर की थी डकैती : पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग मुहल्ला निवासी सीआरपीएफ के घर भी डकैती की घटना करने की बात स्वीकार की है. सभी शातिर अपराधी हैं. इनमें पूर्व कई घटनाओं को इन लोगों ने अंजाम दिया है. एक घटना में अशोक हाजरा का एक हाथ भी उड़ चुका है.
मजदूर के रूप में करते हैं रेकी : यह अपराधी गिरोह मजदूर के रूप में पहले शहर में काम करता है. उसी क्रम में वह घर की पूरी रेकी करता था. इसके बाद घटना को अंजाम देता था. पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है.
ज्वेलरी खरीदार की भी तलाश: पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ के बाद लूट गये ज्वेलरी को खरीदने वाले ज्वेलरी व्यवसायी को भी ढूंढ रही है. डकैती कांड की गुत्थी को सुलझाने में डीएसपी( मु.) नवीन शर्मा, इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद, सारवां, कुंडा व नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी आदि ने काफी मेहनत की है.