देवघर : महिला सहित दो के बैंक एकाउंट से 35000 रुपये की निकासी साइबर अपराधियों द्वारा किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बंपास टाउन देवसंघ चौक के समीप निवासी सुभद्रा देवी ने साइबर थाने में शिकायत देकर कही है कि उसके एकाउंट में किसी अज्ञात ने फर्जी तरीके से आधार लिंक कर 20000 रुपये की निकासी कर ली.
दूसरे मामले में बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी सदानंद राय के एकाउंट से 15000 रुपये की निकासी की गयी है. वे यहां कालिका विहार मुहल्ले में अपने बेटी के घर में रहते हैं.
उनके एकाउंट में भी किसी ने फर्जी तरीके से आधार लिंक कर अंगूठा लगाकर उक्त राशि की निकासी की है. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.