काम से लौटने के क्रम में अभय को शुक्रवार शाम में डढ़वा नदी के समीप अज्ञात गाड़ी ने मारा था धक्का
Advertisement
दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
काम से लौटने के क्रम में अभय को शुक्रवार शाम में डढ़वा नदी के समीप अज्ञात गाड़ी ने मारा था धक्का सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कर उसका किया जा रहा था इलाज देवघर : सड़क दुर्घटना में शुक्रवार रात को घायल हुए जसीडीह थाना क्षेत्र के बनहेती नवाडीह गांव निवासी अभय महरा (50) […]
सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कर उसका किया जा रहा था इलाज
देवघर : सड़क दुर्घटना में शुक्रवार रात को घायल हुए जसीडीह थाना क्षेत्र के बनहेती नवाडीह गांव निवासी अभय महरा (50) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी.
डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी मिथिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद ओपी प्रभारी ने शव परिजनों को सौंप दिया. इस दौरान पुलिस को दिये बयान में अभय के दामाद पाथरौल निवासी दुर्गेश दास ने बताया कि उसके ससुर राजमिस्त्री का काम करते थे.
घटना के पूर्व वह काम पर से लौट रहे थे. उसी दौरान डढ़वा नदी के समीप अज्ञात चारपहिया गाड़ी ने उनकी बाइक में धक्का मारते हुए भाग गया. इससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के आइसीयू में इलाज के दौरान अभय की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement