17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाडीह में बनेगी पीसीसी सड़क, 25 दिन भिरखीबाद रोड को बंद करने की तैयारी

देवघर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य सड़क में नवाडीह गांव के पास सड़क पर जलजमाव से जल्द निजात मिलेगी. पथ निर्माण विभाग नवाडीह के पास करीब एक किलोमीटर तक पीसीसी पथ बनायेगा. पीसीसी पथ का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. टेंडर जल्द निकलनेवाला है. नवाडीह के पास पीसीसी पथ बनाने के लिए सत्संग-भिरखीबाद मार्ग को दोनों […]

देवघर : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य सड़क में नवाडीह गांव के पास सड़क पर जलजमाव से जल्द निजात मिलेगी. पथ निर्माण विभाग नवाडीह के पास करीब एक किलोमीटर तक पीसीसी पथ बनायेगा.

पीसीसी पथ का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. टेंडर जल्द निकलनेवाला है. नवाडीह के पास पीसीसी पथ बनाने के लिए सत्संग-भिरखीबाद मार्ग को दोनों तरफ से 25 दिनों तक बंद करने की तैयारी में पथ निर्माण विभाग है. वाहनों के आवागमन से निर्माण बाधित होने की संभावना है.
विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीसी व एसडीओ को पत्र भेजकर इस मार्ग को बदलने की सूचना देंगे. विभाग इस मार्ग को बदलने के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाश रही है. वैकल्पिक मार्गों में पहला कोयरीडीह से बंदबासा होते हुए देवीपुर तथा दूसरा रोहिणी से राजासार, कोहलाबाद व बिरनियां होते हुए देवीपुर तथा तीसरा मार्ग रोहिणी परमेश्वर चौक से पतारडीह व भोजपुर होते हुए शंकरपुर को चिह्नित किया गया है.
इसके अलावा मधुपुर से चांदडीह व देवघर मार्ग भी है. काम शुरू होने से पहले विभाग विज्ञापन भी जारी करेगा. हालांकि नवाडीह समेत इस मार्ग में पांच बायपास भी बनेगा, इसका अभी टेंडर फाइनल नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें