पूछताछ के बाद रातभर उनकी निशानदेही पर खाक छानती रही पुलिस
देवघर/जसीडीह : जसीडीह पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस सूत्रों की मानें तो, संख्या अधिक होने पर जसीडीह पुलिस ने पुलिस अधीक्षक व उपाधीक्षक कार्यालय को भी मामले से अवगत कराया.
तत्पश्चात जिला पुलिस मुख्यालय से सभी थाना पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया कि उनके थाना क्षेत्र में चोरी की किसी भी तरह की घटना दर्ज हुई है, तो वे जसीडीह थाना में जाकर अपने कांडों से जुड़े मामलों में हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ कर सकते हैं. इस सूचना के बाद नगर थाना की ओर से चोरी की छह घटनाओं से जुड़े कांडों की सूची जसीडीह थाना व मुख्यालय को प्रेषित की, ताकि इन मामलों से जुड़े किसी तरह की स्वीकारोक्ति होने पर नगर थाना की टीम वहीं पहुंचेगी.
कई मामले का खुलासा करने में मिली है सफलता: सूत्रों की मानें तो, पूछताछ के क्रम में पुलिस को संभवत: चोरी के आधा दर्जन मामलों की गुत्थियां सुलझाने में सफलता मिली है. उन सभी की निशानदेही पर जसीडीह पुलिस रातभर उनसभी के ठिकानों की खाक छानती रही. सूचना है कि पुलिस के वरीय पदाधिकारी मंगलवार को कब्जे में लिये गये आरोपितों व खुलासे की जानकारी देंगे. मगर समाचार लिखे जाने तक जसीडीह पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से परहेज करती रही.