15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर हंगामा या गुंडागर्दी करते पकड़े गये, तो जायेंगे जेल

देवघर : नये साल के पहले दिन एक जनवरी को शराब पीकर पिकनिक स्पॉट व पर्यटन स्थलों पर हंगामा करने, छेड़खानी जैसी घटना को अंजाम देने वाले मनचलों की खैर नहीं. ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी. इसके लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों व पिकनिक स्पॉट पर पुलिस का पहरा लगाया गया है. नगर […]

देवघर : नये साल के पहले दिन एक जनवरी को शराब पीकर पिकनिक स्पॉट व पर्यटन स्थलों पर हंगामा करने, छेड़खानी जैसी घटना को अंजाम देने वाले मनचलों की खैर नहीं. ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी. इसके लिए प्रमुख पर्यटन स्थलों व पिकनिक स्पॉट पर पुलिस का पहरा लगाया गया है.

नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़, चिल्ड्रेन पार्क, डढ़वा नदी, मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकूट पहाड़, कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन, नौलक्खा, हाथी पहाड़, बुढ़ई थाना क्षेत्र के बुढ़ेश्वरी मंदिर, पाथरौल थाना क्षेत्र की पाथरौल काली मंदिर, चितरा थाना क्षेत्र का अजय बराज सिकटिया में दो दिन पूर्व से ही एक-एक पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को ड्यूटी लगायी गयी है. सदर सहित मधुपुर व सारठ एसडीपीओ को एसपी ने निर्देश दिया है
कि अपने-अपने स्तर से अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल व धार्मिक जगहों पर स्वयं नजर बनाये रखें. एसपी ने यह निर्देश दिया है कि नये साल के जश्न में शराब पीकर उच्चके हंगामा व छेड़खानी जैसी घटना नहीं करे, इसके लिये पर्यटन स्थलों व पिकनिक स्पॉट के आसपास वाहन चेकिंग भी करने को कहा है.
नये वर्ष से पहले चौक-चौराहों पर जाम
देवघर. नये वर्ष से पहले शहर में जाम का नजारा रहा. शहरवासी शाम ढलते ही अपनी जरूरत के सामान खरीदने को लेकर दोपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहनों से चौक-चौराहों पर पहुंचने के लिए बेताब दिखे. इस वजह से टावर चौर, बरमसिया चौक, बैजनाथपुर चौक, बाजला चौक आदि के समीप जुटने से कई इलाकों में जाम का नजारा दिखा. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
सबसे ज्यादा परेशानी जाम में फंसे एंबुलेंस में सवार मरीज के परिजनों को हुई. स्थानीय लोगों की सूचना पर यातायात विभाग की टीम बैजनाथपुर व अन्य चौक-चौराहों में पहुंची तथा जाम हटाया. इधर, पुलिस ने भी चौक-चौराहों पर पैनी निगाह बनाये रखी थी. तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों को रोककर जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें