20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडब्ल्यूसी टीम ने प्राइवेट अस्पताल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला

देवघर : कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सारवां की 11वीं कक्षा की छात्रा की प्रसव के बाद हुई मौत व उसके गायब नवजात मामले की जांच के लिए बाल संरक्षण टीम और चाइल्ड लाइन टीम मंगलवार दोपहर में करनीबाग स्थित सुधा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में पहुंची. उक्त प्राइवेट क्लिनिक में लगी सीसीटीवी फुटेज को जांच टीम […]

देवघर : कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सारवां की 11वीं कक्षा की छात्रा की प्रसव के बाद हुई मौत व उसके गायब नवजात मामले की जांच के लिए बाल संरक्षण टीम और चाइल्ड लाइन टीम मंगलवार दोपहर में करनीबाग स्थित सुधा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में पहुंची. उक्त प्राइवेट क्लिनिक में लगी सीसीटीवी फुटेज को जांच टीम ने खंगाला कि 27 दिसंबर की शाम में छात्रा को वहां इलाज कराने लाया गया था कि नहीं? सीसीटीवी फुटेज में जांच टीम ने पाया कि छात्रा को इलाज के लिए परिजनों ने उक्त प्राइवेट क्लिनिक में लाया था.

वहां के ओटी कक्ष से छात्रा की महिला परिजन चादर में कुछ लपेटकर निकल रही है और बाहर लाकर अपने पुरुष परिजनों को दी. इसके बाद छात्रा के पुरुष परिजन उसे लेकर निकलते बने. जांच टीम में शामिल जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी ने बताया कि देखने से लगा कि उसी चादर में लपेटकर छात्रा के परिजन नवजात ले जा रहे थे. प्राइवेट क्लिनिक संचालक को सीसीटीवी फुटेज की सीडी बनाकर मांगी गयी तो कहा कि पहुंचा देंगे.
जांच टीम में डीसीपीयू मीरा कुमारी के अलावा पीओएनआइसी श्वेता कुमारी, चाइल्ड लाइन कोलैब आभा सिन्हा व चाइल्ड लाइन सारवां की रिंकू पाठक शामिल थी. उधर इस मामले में डीसी नैंसी सहाय ने भी एसडीएम विशाल सागर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें