जसीडीह : थाना क्षेत्र के रायडीह मौजा में जमीन विवाद में मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में प्रथम पक्ष की रोहिणी निवासी पुतुल देवी ने कहा कि वह बीते सोमवार की सुबह को अपनी जमीन पर मकान निर्माण कार्य कराने के लिए गयी थी. जहां पहुंच कर देखा कि थाना क्षेत्र के रायडीह गांव निवासी मुकेश राय, जयकांत राय, नितेश राय, रथोश राय, तारकेश्वर राय, संदीप कुमार राय ने मिलकर पीड़िता के जमीन पर अवैध रूप से जबरन नींव खुदाई का कार्य करवा रहे थे.
इसका विरोध करने पर वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसके साथ ही आरोपित ने रंगदारी के रूप में 10 लाख की मांग करने लगे. पीड़िता द्वारा हो हल्ला किये जाने पर उसके परिवार के सदस्य आये तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से नितेश कुमार राय ने कहा है कि वह सोमवार की सुबह अपने गांव रायडीह निवासी तारकेश्वर राय के साथ पागलबाबा होते हुए अपने घर जा रहे थे.
इसी क्रम में रायडीह रेलवे फाटक के समीप अमरपुर निवासी संजय राय, मुरारी मोहन शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार राय, अशोक राउत ने मिलकर रास्ता रोक कर गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर लाठी डंडा से सिर पर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके साथ ही पैकेट से मोबाइल छीन कर फरार हो गया. जाते वक्त जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. घटना को लेकर पुलिस दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.