देवघर : स्वास्थ्य विभाग की पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण एक पिता को अब अपनी बेटी की शादी टूटने का डर सता रहा है. अपनी 19 वर्षीय बेटी शांति कुमारी की शादी का सपना बिखरने की आशंका के बादल से देवीपुर प्रखंड के चांदडीह खिजुरिया निवासी पिता रामदेव दास को रात-रात भर नींद नहीं आ रही है.
Advertisement
आठ दिसंबर को बेटी की शादी, उम्र प्रमाण पत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग का लगा रहे चक्कर
देवघर : स्वास्थ्य विभाग की पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण एक पिता को अब अपनी बेटी की शादी टूटने का डर सता रहा है. अपनी 19 वर्षीय बेटी शांति कुमारी की शादी का सपना बिखरने की आशंका के बादल से देवीपुर प्रखंड के चांदडीह खिजुरिया निवासी पिता रामदेव दास को रात-रात भर नींद नहीं आ […]
बेटी को विवाह के बंधन में बांधने के लिए गरीबी से गुजर रहे रामदेव की सारी उम्मीदें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभ पर टिकी हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए पिता को बेटी के उम्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. अब उम्र प्रमाण पत्र के लिए पिता रामदेव कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग का चक्कर काट रहे हैं.
लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को इस गरीब पिता पर तरस नहीं आ रहा है. रामदेव ने बेटी शांति की शादी दुमका जिला के तलझारी थाना अंतर्गत जौंका गांव निवासी मकु दास के पुत्र पांचु दास से तय हुई. रामदेव दास ने बताया कि काफी गरीब होने के कारण दोनों ही परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पर ही निर्भर हैं. मगर एक महीने से सभी कागजात के साथ स्वास्थ्य विभाग का चक़्कर लगा रहे हैं.
मगर, बेटी के उम्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लेकिन विभाग के कोई भी बाबू नहीं सुन रहे हैं. ऐसे में बेटी की शादी टूट जायेगी. इस संबंध में जब सीएस डॉ विजय कुमार के मोबालन नंबर 9413168175 पर शाम 07:29 बजे तथा 08:05 बजे लगातार तीन बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement