देवघर : दुमका जिला अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के जोका गांव में अलाव तापने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जोका निवासी विजन पुजहर का पुत्र सरयू पुजहर (24वर्ष) मंगलवार की शाम अपने घर में अलाव ताप रहा था. इसी क्रम में खेलते हुए एक बच्चा उनका गर्दन […]
देवघर : दुमका जिला अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के जोका गांव में अलाव तापने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जोका निवासी विजन पुजहर का पुत्र सरयू पुजहर (24वर्ष) मंगलवार की शाम अपने घर में अलाव ताप रहा था. इसी क्रम में खेलते हुए एक बच्चा उनका गर्दन पकड़कर पीठ पर लटक गया.
जिससे कि असंतुलित होकर सरयू आग पर ही गिर गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
जहां ड्यूटी चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया गया. मगर स्थिति नाजुक होने के कारण अहले सुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को अवगत कराया. सूचना पाकर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.