देवघर : बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत नौगछिया गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की राजद नेत्री सह प्रदेश सचिव प्रतिमा सिन्हा की स्कॉर्पियो गाड़ी (बीआर 10 पीबी 9999) एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जब्त कर नगर थाना भेजी गयी. उक्त स्कॉर्पियो दोपहर में जब्त की गयी थी. देर शाम में उस पर लगे लाउडस्पीकर खोलवाकर छोड़ा गया.
नगर पुलिस के मुताबिक गाड़ी पर लगा लाउडस्पीकर आचार संहिता का उल्लंघन था, इसलिए उसे खोलवाकर बांड लिखवाया गया, उसके बाद वाहन को छोड़ा गया. राजद नेत्री देवघर में सुरेश पासवान की रैली में आयी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त स्कॉर्पियो के पीछे-पीछे एसपी की गाड़ी आ रही थी. बीच-बीच में स्कॉर्पियो रुक-रुक जा रही थी. एसपी की गाड़ी को साइड भी नहीं दिया जा रहा था. इसी में स्कॉर्पियो जब्त कर नगर थाना भेजा गया था.