14 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त
देवघर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी के समीप देर रात में छापेमारी की. इस दौरान एक बोलेरो वाहन में लदी 14 पेटी अवैध शराब जब्त की गयी. जब्त शराब में 375 एमएल की कुल 336 बोतल विदेशी ब्रांड आइबी शराब है, जिसकी बोतलों पर फॉर सेल इन हरियाणा अंकित है.
इस दौरान उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने बोलेरो मालिक, चालक सहित तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. अवैध शराब लदे बोलेरो (जेएच 04 बी 5982) को जब्त कर शराब के साथ छापेमारी टीम ने रात में ही उत्पाद कार्यालय ले आयी.
उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों में बोलेरो मालिक सीमावर्ती बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के भोड़सार निवासी लक्ष्मण चौधरी, इनारावरण हिरणा निवासी भागवत यादव व कटोरिया थाना क्षेत्र के ही मनीगढ़ी निवासी वासुदेव राम शामिल हैं. गुरुवार देर रात में गुप्त सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने भिरखीबाद-सत्संग मुख्य पथ पर रोहिणी के समीप बेरिकेटिंग लगाकर चेकिंग शुरू की. उसी दौरान बोलेरो वाहन में लदे शराब जब्त किया गया.
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि उनलोगों को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के समीप लाइन होटल में बैठाकर खाना खिलाया जा रहा था. उसी बीच शराब कारोबारियों ने खुद उनलोगों की गाड़ी चलाकर कहीं से शराब लादकर लाया और उनलोगों के जिम्मे कर दिया. कहा गया कि गाड़ी पर लोड शराब लेकर उनलोगों को बिहार के बांका जाना है. वहां उनलोगों का आदमी रिसिव कर लेगा. इस संबंध में गिरफ्तार आरोपितों व अन्य के खिलाफ कोर्ट में अभियोजन दायर कराया गया. छापेमारी टीम उत्पाद एसआइ कांग्रेस कुमार के नेतृत्व में गुरुवार देर रात रोहिणी के समीप मौजूद थी.