देवघर : कास्टर टाउन बाजला चौक निवासी संजय कुमार ने गैरकानूनी तरीके से बहन की घर तोड़ने का एफआइआर नगर थाने में दर्ज कराया है. जिक्र है कि उसकी बहन शीला संतोषी का वार्ड नंबर-34 बाजला चौक कास्टर टाउन में जमीन व मकान है, जहां वह बच्चों के साथ रहती है.
नौ नवंबर को बहन के मकान में गैरकानूनी रुप से जबरन कब्जा करने को लेकर आवेदन थाने में दिया था, जिसकी छायाप्रति संलग्न है. 10 नवंबर की रात जून पोखर निवासी अमित कुमार केसरी व हीरा केसरी 15 अज्ञात लोगों के साथ उक्त मकान में आये. जबरन शटर का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया.
अपना ताला लगा दिया, जिसकी सूचना रात में 100 नंबर पर दिया तो पीसीआर वैन आयी. वहां से सभी लोग भाग गये. 11 नवंबर को आरोपित लोगों ने मकान का शटर व ताला तोड़ दिया, जिसमें आभूषण, अनाज, कॉस्मेटिक आदि सामान है. घटना से कुल क्षति करीब ढ़ाई लाख रुपये की हुई है. संजय ने मामले में कानूनी कार्रवाई कर जानमाल रक्षा की गुहार लगायी है. मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुटी है.