11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने कई पुराने चेहरों पर ही खेला दांव

संजीत मंडल, देवघर : भाजपा ने संताल परगना की 18 में से 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सूची जारी होते ही सारे कयासों पर अब विराम लग गया है. इस बार भाजपा पुराने मोहरे और झाविमो के बागियों के दम पर संताल की नैया पार करने की तैयारी में […]

संजीत मंडल, देवघर : भाजपा ने संताल परगना की 18 में से 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सूची जारी होते ही सारे कयासों पर अब विराम लग गया है. इस बार भाजपा पुराने मोहरे और झाविमो के बागियों के दम पर संताल की नैया पार करने की तैयारी में हैं. इस बार 16 सीटों पर सात सीटिंग विधायक एक बार फिर मैदान में उतरेंगे. वहीं बोरियो से भाजपा विधायक ताला मरांडी का टिकट कट गया है.

वहीं शेष नौ सीटों में छह सीटों (बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, जरमुंडी व शिकारीपाड़ा) में पार्टी ने नये उम्मीदवारों को चांस दिया है. जो विधायक इस बार भी चुनाव मैदान में होंगे, उनमें दुमका से डॉ लोइस, मधुपुर से राज पलिवार, सारठ से रणधीर सिंह, राजमहल से अनंत ओझा, देवघर से नारायण दास, गोड्डा से अमित मंडल व महगामा से अशोक कुमार शामिल हैं.
भाजपा ने एक बार फिर से अपने आठों जीते हुए विधायकों पर विश्वास जताया है. 2009 व 2014 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए कई चेहरे को भी भाजपा ने इस बार मौका दिया है. इसमें जामताड़ा से बीरेंद्र मंडल, नाला से सत्यानंद झा बाटुल, जामा से सुरेश मुर्मू पर फिर से दांव खेला है.
झाविमो से आये छह नेताओं को मिला टिकट : भाजपा ने संताल परगना में पिछले चुनाव के परफॉरमेंस को देखते हुए झाविमो से आये नेताओं को टिकट दिया है. इनमें ताला मरांडी सीटिंग विधायक का टिकट काट कर बोरियो से सूर्या हांसदा को टिकट दिया है.
सूर्या हाल ही में झाविमो से भाजपा में आये थे. इसी तरह बरहेट से झाविमो से भाजपा में आये साइमन मालतो को पार्टी चुनाव लड़ा रही है. जबकि शिकारीपाड़ा (2014 में लोजपा के खाते में गया था) में झाविमो से आये पारितोष सोरेन को टिकट दिया है. वहीं जरमुंडी में भी झाविमो में रहे देवेंद्र कुंवर व महेशपुर सीट से झाविमो से आये मिस्त्री सोरेन को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है.
सीटिंंग विधायक ताला मरांडी का टिकट कटा, पुराने व हारे हुए को फिर मिला मौका
पोड़ैयाहाट व पाकुड़ पर नाम की घोषणा नहीं
भाजपा ने संताल परगना की 18 में 16 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन पाकुड़ और पोड़ैयाहाट पर सस्पेंस रखा है. हालांकि पाकुड़ सीट आजसू कोटे में जाने की बात हो रही है. पोड़ैयाहाट से पार्टी ऐसा प्रत्याशी तलाश रही है जो झाविमो के कद्दावर नेता प्रदीप यादव को टक्कर दे सके. कयास लगाया जा रहा है कि पोड़ैयाहाट सीट पर भाजपा चौंकाने वाले नाम की घोषणा कर सकती है.
नये चेहरों का 2014 में परफॉरमेंस
नाम पार्टी विस सीट प्राप्त मत स्थान
दानियल किस्कू झाविमो लिट्टीपाड़ा 8771 चौथा
सिमॉन मालतो झाविमो बरहेट 14161 तीसरा
मिस्त्री सोरेन झाविमो महेशपुर 31276 तीसरा
सूर्या हांसदा झाविमो बोरियो 26823 तीसरा
पारितोष सोरेन झाविमो बोरियो 37400 दूसरा
देवेंद्र कुंवर झाविमो जरमुंडी 14189 चौथा
लोजपा को नहीं मिली एक भी सीट
भाजपा ने इस बार संताल परगना में लोजपा को एक भी सीट नहीं दिया है. जबकि पिछले चुनाव में शिकारीपाड़ा से लोजपा ने प्रत्याशी दिया था और हारे थे. इस बार पार्टी जरमुंडी विस सीट पर दावा कर रही थी.
प्रदेश अध्यक्ष लोजपा वीरेंद्र प्रधान ने तो जरमुंडी सीट पर कैंपेन भी शुरू कर दिया था. लोजपा के कार्यकर्ता दिन रात जनसंपर्क भी कर रहे थे. लेकिन भाजपा की सूची जारी होने के बाद लोजपा की उम्मीदें धुंधली पड़ गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel