देवघर : शादी व नौकरी का प्रलोभन देकर एक दो बच्चे की मां को अगवा किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर महिला के पति ने नगर थाने में पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना सात नवंबर की बतायी गयी है. जिक्र है कि अपनी दो बच्ची जो बंपास टाउन के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा है.
दोनों पुत्री के साथ उसकी पत्नी उसी स्कूल में शिक्षिका बहाली की इंटरव्यू देने गयी. दोपहर करीब दो बजे दोनों पुत्री घर लौट आयी, लेकिन पत्नी नहीं लौटी. स्कूल से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उसकी पत्नी सुबह करीब 8:30 बजे ही स्कूल से निकल गयी है. खोजबीन में पता चला कि किसी के साथ उसे जसीडीह स्टेशन तरफ जाते देखा गया है. खोजबीन में कुछ नहीं पता चलने पर उसने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुटी है.