पालोजोरी : पालोजोरी प्रखंड के खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनातर गांव के पास बुधवार की दोपहर ढाई बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव के लीलानंद हांसदा का आठ वर्षीय बेटे भरत कोल की मौत हो घटनास्थल पर ही हो गयी.
Advertisement
पालोजोरी में ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंदा, विरोध में रोड जाम, चालक को पीटा
पालोजोरी : पालोजोरी प्रखंड के खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनातर गांव के पास बुधवार की दोपहर ढाई बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव के लीलानंद हांसदा का आठ वर्षीय बेटे भरत कोल की मौत हो घटनास्थल पर ही हो गयी. दरअसल, भरत अपने पिता के साथ साइकिल से जा रहा था. […]
दरअसल, भरत अपने पिता के साथ साइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने साइकिल में टक्कर मार दिया. धक्के के बाद बाद भरत सड़क पर गिर गया. जिसे बेकाबू ट्रैक्टर के रौंद दिया. चालक दुर्घटना को अंजाम देकर भागने के चक्कर में सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया.
तभी ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया. चालक को बंधक बनाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर खागा थाना क्षेत्र के ही राधेश्याम मंडल की बतायी जाती है. वहीं, चालक खागा थाना क्षेत्र के महेशबथान गांव रहने वाला है. पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को अपने कब्जे में ले लिया.
ग्रामीणों में फूटा गुस्सा: घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने खागा-सारठ मुख्य पथ को सोनातर गांव के समीप जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर खागा पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची लेकिन लोग सड़क जाम हटाने के लिए राजी नहीं हुए.
इसके बाद पालोजोरी बीडीओ सह सीओ नागेंद्र कुमार, सारठ एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, पालोजोरी पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार मल्लिक, पालोजोरी थाना प्र्रभारी करूणा सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा.
मिली आर्थिक मदद
दुर्घटना में मृत बालक के परिजनों को बीडीओ सह सीओ ने अपने स्तर से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद करने के साथ-साथ 50 किलो चावल उपलब्ध कराया.
जबकि मृतक के परिजनों को आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, ट्रैक्टर मालिक ने तत्काल मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और 25 हजार रुपये दो दिनों के अंदर देने की बात तय हुई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement