29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक सारवां चोरी मामले में एक गिरफ्तार

देवघर/राजमहल : सारवां के झारखंड वनांचल ग्रामीण बैंक में गैस कटर से सेफ काट कर 11 लाख 75 हजार रुपये की चोरी मामले में देवघर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार की रात राधानगर व राजमहल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में साहेबगंज पुलिस की मदद से छापेमारी की. इस […]

देवघर/राजमहल : सारवां के झारखंड वनांचल ग्रामीण बैंक में गैस कटर से सेफ काट कर 11 लाख 75 हजार रुपये की चोरी मामले में देवघर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार की रात राधानगर व राजमहल थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में साहेबगंज पुलिस की मदद से छापेमारी की.

इस दौरान छापेमारी टीम ने पूरे गैंग का उद्भेदन कर राजमहल थाना क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर गांव निवासी गोपाल सरकार उर्फ गोपाल रिफु को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने पुलिस को अपने गिरोह के आठ सदस्यों का नाम भी बताया है. छापेमारी टीम उन सभी की गिरफ्तारी के लिये अभियान में जुटी है.
गोपाल के बताये अनुसार, ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर सेफ काटकर रुपया उड़ाने में उसके साथी लखीपुर निवासी रुपेश यादव, सनाउल शेख, शमीम शेख, शेर साह, हसनटोला निवासी नसीम शेख, सबीर शेख, जमील शेख व प्रताप यादव की सहभागिता रही है. दो आरोपित पुलिस टीम को चकमा देकर मौके पर से भाग निकला. हालांकि इसी मामले में पुलिस एक अन्य को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
छापेमारी टीम देवघर साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में साहेबगंज गयी. उनके अलावा टीम में इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर टोप्पो, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह, एएसआइ आनंद कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के कर्मी व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. देवघर पुलिस के सहयोग में राजमहल थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद भी मौजूद थे. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण बैंक सारवां में सेंधमारी कर रुपये उड़ाये जाने के मामले के गिरोह का पता चल गया है. गिरोह के एक सदस्य पकड़े गये हैं. वहीं बाकी के तलाश में छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें