देवघर : खनन विभाग में पदस्थापित रह चुके पूर्व सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा पर शिकंजा कसता जा रहा है. एसीबी ने सुरेश शर्मा की देवघर में स्थित 50 लाख रुपये (अनुमानित कीमत) की जमीन का पता लगाया है. एसीबी के डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने देवघर रजिस्ट्री ऑफिस से सुरेश शर्मा व उसके रिश्तेदारों की संपत्ति के बारे में रिपोर्ट मांगी थी.
देवघर रजिस्ट्री ऑफिस से छानबीन में सुरेश शर्मा की पत्नी उषा सिन्हा के नाम से झौंसागढ़ी मौजा में 1300 वर्गफीट जमीन मिली है. इस पर मकान भी बना है. सब रजिस्ट्रार राहुल कुमार चौबे ने डीएसपी को जमीन का ब्योरा भेजा दिया है. झौंसागढ़ी मौजा में स्थित इस जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये बताया जाता है.
एसीबी अब इस जमीन व मकान को जब्त करने की तैयारी में है. पाकुड़ में सहायक खनन पदाधिकारी के पद रहते हुए सुरेश शर्मा की गाड़ी से दुमका पुलिस ने तालझारी के पास पांच जुलाई 2015 को 8.5 लाख रुपये नगद बरामद किये थे. उन पर एसीबी में एफआइआर दर्ज है. वर्तमान में वह सेवानिवृत हो चुके हैं.