देवघर : दीपावली से पहले देवघर में पटाखे, मिट्टी के दीये व मूर्तियों की खूब बिक्री हुई. शनिवार को मौसम ने भी लोगों का साथ दिया और बारिश नहीं होने से लोग घरों से खरीदारी करने निकले. दरअसल, पिछले दो दिनों की हुई बारिश ने पटाखे व दीये के बाजार पर असर डाला था तथा बिक्री 10 फीसदी भी नहीं हो पायी थी.
दुकानदारों की मायूसी शनिवार को दूर हुई. शहर के आरमित्रा प्लस टू स्कूल परिसर में पटाखे की दुकान समेत शहर के अन्य खुली जगहों पर सजी हुई थी, जिसमें कई ब्रांडेड पटाखों की बिक्री हुई. बाजार में कोलकाता, मुजफ्फरपुर व कानपुर से पटाखों की सर्वाधिक मांग थी. बाजार में पांच रुपये से लेकर एक हजार रुपये मूल्य तक के पटाखे उपलब्ध थे.
इसमें मुर्गा छाप के रॉकेट, फुलझड़ी, चॉकलेट समेत अन्य कंपनियों के पटाखों के आइटम में हथगोला, धागे को खींचने पर आवाज करने वाले पटाखे, लड़ी, सूतली बम आदि की बिक्री हुई. देवघर के बाजार में 30 से 40 लाख रुपये के पटाखों का कारोबार हुआ.