28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर, दुमका, गोड्डा व जामताड़ा में 2021 तक घर-घर पाइपलाइन से पहुंचेगी गैस

देवघर : पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से हल्दिया-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के तहत संताल परगना के चार शहर देवघर, दुमका, गोड्डा व जामताड़ा में घर-घर पाइप के जरिये घरेलू गैस पहुंचाने की योजना का काम शुरू हो गया है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर पेट्रोलिमय मंत्रालय ने इन चार शहरों को शामिल […]

देवघर : पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से हल्दिया-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट के तहत संताल परगना के चार शहर देवघर, दुमका, गोड्डा व जामताड़ा में घर-घर पाइप के जरिये घरेलू गैस पहुंचाने की योजना का काम शुरू हो गया है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर पेट्रोलिमय मंत्रालय ने इन चार शहरों को शामिल किया है.

पाइपलाइन से घर-घर गैस पहुंचाने की इस योजना का शिलान्यास पांच मार्च 2019 को गृह मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिलान्यास किया था. इन चार शहरों में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति का जिम्मा इंडियन ऑयल को मिला है. तेल-गैस नियामक पीएनजी द्वारा पाइपलाइन गैस वितरण के लाइसेंस की नीलामी की प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद इन कंपनियों ने अब पाइप बिछाने का काम शुरू कर दी है.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गोड्डा सांसद डॉ दुबे को पत्र भेजकर बताया है कि सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत देवघर, दुमका, गोड्डा व जामताड़ा में पाइपलाइन गैस आपूर्ति का काम चालू हुआ है. राज्य सरकार व जिला प्रशासन से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में समय-समय पर सहयोग की आवश्यकता रहेगी. इन शहरों में गैस रिफीलिंग स्टेशन भी खोले जायेंगे, जिससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे. सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट 2021 तक पूरा हो जायेगा व चारों शहरों में करीब ढाई लाख परिवार को घर-घर गैस पाइप से पहुंचायी जायेगी. चार शहरों की करीब 20 लाख की आबादी को इस योजना का लाभ मिलेगी. अभी तक राज्य के रांची शहर के कुछ हिस्से में यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें