19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों का फॉर्म निगम में खोजते दिखे पार्षद

आवेदकों का नाम नहीं देखकर पार्षदों में नाराजगी देखी जा रही है देवघर : प्रधानमंत्री आवास योजना तृतीय घटक का लिस्ट जारी होते ही विरोध का स्वर तेज होने लगा है. गुरुवार को कई फाॅर्म विभाग में रखे मिले. पार्षदों के भरे फॉर्म के बाद भी आवेदकों का नाम नहीं देखकर पार्षदों में नाराजगी देखी […]

आवेदकों का नाम नहीं देखकर पार्षदों में नाराजगी देखी जा रही है

देवघर : प्रधानमंत्री आवास योजना तृतीय घटक का लिस्ट जारी होते ही विरोध का स्वर तेज होने लगा है. गुरुवार को कई फाॅर्म विभाग में रखे मिले. पार्षदों के भरे फॉर्म के बाद भी आवेदकों का नाम नहीं देखकर पार्षदों में नाराजगी देखी जा रही है. अब पार्षद गोलबंद होने लगे हैं. सामूहिक विरोध की तैयारी में जुट गये हैं.
गुरुवार को सुबह से शाम तक एक दर्जन से अधिक पार्षद निगम कार्यालय पहुंचे. दिशा की बैठक होने से दोपहर बाद नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह सर्किट हाउस चले गये थे. इससे नगर आयुक्त के साथ पार्षदों की बैठक या फिर संपर्क नहीं हो सका. कुछ देर इंतजार करने के बाद भी बात नहीं होने पर पार्षदों ने आवास योजना से जुड़े निगम कर्मियों पर अपनी भड़ास निकाली. इस संबंध में वार्ड नं 21 की पार्षद शुभलक्ष्मी देवी ने बताया कि नाम में हेर-फेर का मामला सामने आ रहा है.
देवघर से बाहर रहने वालों का भी नाम लिस्ट में है, जिनका यहां वोटर लिस्ट में भी नाम नहीं है. खुद नगर आयुक्त भी मान रहे हैं कि प्राप्त फाॅर्म से सौ से अधिक नाम जारी हो गये हैं. हमलोग नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह से मिलकर सारी बात रखेंगे. अगर सही लोगों को अधिकार नहीं मिला तो विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे. निगम में कई फाॅर्म पड़े हुए हैं. उसे नहीं चढ़ाया गया. विभाग खुद मान रहा है कि मात्र 802 फाॅर्म ही प्राप्त हुआ है. तो सर्वे रिपोर्ट से भी अधिक कोड कैसे जारी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें