देवघर : बाबा मंदिर के जल के भंडारण समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नाला में बहकर बर्बाद हो जाता था. लेकिन, अब यह बर्बाद नहीं होगा. डीसी की सलाह पर नगर निगम ने बाबा मंदिर पर चढ़ने वाले जल को नाले में बहने से रोकने के लिए वैकल्पिक उपाय ढूंढ लिया है. अब बाबा मंदिर पर चढ़ने वाले जल मानसरोवर तालाब में भेजा जायेगा.
नगर निगम इसके लिए वृहद योजना पर काम कर रहा है. तालाब के आसपास पहले प्लांट बैठाया जायेगा. जहां जल काे परिष्कृत कर इसे मानसरोवर में छोड़ा जायेगा. नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. वहां मंदिर के जल की वर्तमान स्थिति को देखकर अफसोस जताया. नगर आयुक्त ने कहा कि पहले हमने सोचा था कि इइपी सिस्टम से नीर को साफ व शुद्ध कर मान सरोवर तालाब में गिरायेंगे.
इसके लिए मैनुअल तरीके से रोड उखाड़ कर पाइप बिछाने का विचार था. लेकिन उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर मंदिर परिसर में अंडरग्राउंड ड्रिलिंग कर काम को पूरा किया जायेगा. इसके तहत मंदिर परिसर के सभी मंदिरों के जल निकासी को अंडरग्राउंड ड्रिलिंग कर जल के साथ-साथ फूल-बिल्व पत्रों का कंपोस्ट बना देंगे. जबकि जल को मान सरोवर तालाब में भेज देंगे. मौके पर मंदिर सहायक प्रभारी डा आनंद तिवारी, आर्किटेक्ट संजय खवाड़े, अजय पंडित, विलास कुमार, केशव कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.