- देवघर में 24 घंटे में हुई 180 मिमी बारिश
Advertisement
देवघर में रिकॉर्ड बारिश से 25 घर गिरे पोड़ैयाहाट रेललाइन पर लैंडस्लाइड
देवघर में 24 घंटे में हुई 180 मिमी बारिश देवघर/हंसडीहा/पोड़ैयाहाट/मैथन :पिछले चार दिनों से हो रही मॉनसून की बारिश से संताल परगना में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.साहिबगंज में बाढ़ की स्थिति हो गयी है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश देवघर (180 मिमी) में रिकाॅर्ड की गयी. बारिश के कारण देवघर के मधुपुर, […]
देवघर/हंसडीहा/पोड़ैयाहाट/मैथन :पिछले चार दिनों से हो रही मॉनसून की बारिश से संताल परगना में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.साहिबगंज में बाढ़ की स्थिति हो गयी है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश देवघर (180 मिमी) में रिकाॅर्ड की गयी. बारिश के कारण देवघर के मधुपुर, मोहनपुर, देवीपुर, सारवां में दर्जनों घर ध्वस्त हो गये. लगातार हो रही बारिश से नदियों और डैमों का जलस्तर पर भी बढ़ गया है. तीन दिन पहले पूरे राज्य में औसत से करीब 30 फीसदी कम हुई थी बारिश. यह घटकर 21 फीसदी के आसपास रह गयी है.
चट्टान गिरने से ट्रैक क्षतिग्रस्त : मूसलाधार बारिश के दौरान हंसडीहा-पोड़ैयाहाट रेल लाइन पर पहाड़ी टीले से बड़ा चट्टान के गिर जाने से रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचा है. बहरहाल नवनिर्मित रेल मार्ग पर परिचालन ठप हो गया है.
परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. लगातार बारिश होने की वजह से हंसडीहा स्टेशन से 7वें किलोमीटर पर चामूडीह-कारूडीह के बीच अवस्थित पहाड़ी से बड़ा पत्थर के ट्रैक पर गिरने से ट्रैक को क्षति पहुंची है. रेलवे लाइन में बहुत अधिक जल जमाव भी हो गया है.
विभाग के स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इसकी जानकारी रेलवे के वरीय पदाधिकारी व कर्मचारियों को दी जा चुकी है. बता दें कि 10 दिन पहले ही 17 सितंबर को जसीडीह भाया दुमका-पोड़ैयाहाट रेलगाड़ी के उद्घाटन के साथ रेल मार्ग पर परिचालन शुरू हुआ था. गौरतलब है कि मार्ग में रेलगाड़ी रविवार को नहीं चलती है. लिहाजा बड़ा हादसा भी टल गया. फिलहाल इंस्पेक्टर ऑफ वर्क्स द्वारा हंसडीहा स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को लिखित सूचना दी है.
ट्रैक पर रेलगाड़ी का परिचालन सुरक्षा की दृष्टिकोण से अभी असुरक्षित है. लिहाजा परिचालन को बंद रखा जायेगा. इस मामले में त्वरित पहल करते हुए ट्रैक से चट्टान को हटाने की पहल वर्कर्स ने शुरू कर दी है. अगने तीन दिनों तक रूट पर परिचालन प्रभावित रहने की संभावना है.
मैथन व पंचेत से पानी छोड़ा : मैथन में 490.5 एकड़ फुट व पंचेत डैम का जलस्तर 419.32 एकड़ फुट तक पहुंचा गया है. मैथन से रविवार शाम से पांच हजार क्यूसेक व पंचेत डैम से 15000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. मैथन डैम में एक लाख क्यूसेक व पंचेत डैम में 42 हजार क्यूसेक पानी प्रति घंटे जमा हो रहा है.
दोनों डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल के निचले इलाके व जामताड़ा के ऊपरी भाग में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जामताड़ा के चंद्रदीपा और गोवा कोला के बीच पुलिया डूब गयी है. इस कारण धानजोड़ी, गोवाकोला, चंद्र दीपा आदि गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
10 दिन पहले हुआ था उद्घाटन, रेल आवागमन बाधित
संताल परगना की नदियां उफान पर : गंगा नदी सहित अजय नदी, पतरो नदी, मयूराक्षी नदी, कझिया नदी, सांपिन नदी, चीर नदी, बांसलोइ नदी में बढ़ा पानी
झारखंड में कल से राहत की उम्मीद
रांची. मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में बारिश और वज्रपात होने का पूर्वानुमान किया है. इसके अनुसार एक अक्तूबर से लोगों को राहत मिल सकती है. अाकाश में बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन तेज बारिश नहीं होगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
धान के लिए फायदेमंद है बारिश : मॉनसून सक्रिय होने का सबसे अधिक फायदा धान की खेतों को मिलेगा. बीएयू के वैज्ञानिक डॉ ए बदूद ने बताया कि धान की खेतों में अभी पानी जमा होने की जरूरत है. पानी जमा रहने से फसलों को फायदा होगा. जहां लंबे समय तक पानी जमा हो जा रहा है, वहां निकासी की व्यवस्था भी होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने से फसल पीला पड़ सकता है. सब्जियों की खेतों भी इस तरह की बारिश से फायदा है.
अभी खेतों में किसी भी तरह की दवा या खाद के छिड़काव की जरूरत नहीं है. मौसम साफ होने के बाद ही इसका उपयोग होना चाहिए.
मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में हुई बारिश (मिलीमीटर)
तिलैया में 104 मिमी
कोशियारी (दुमका) में 87 मिमी
मानदरो (साहेबगंज) में 80.4 मिमी
सालगांव (कोडरमा) में 80 मिमी
सिकडिया (दुमका) में 76.6 मिमी
पपकुनकी (धनबाद) में 75.8 मिमी
कोनार (बोकारो) में 74 मिमी
रांची में 66.4 मिमी
सारठ (देवघर) में 65.5 मिमी
कोल्हान : चांडिल डैम का जलस्तर 181.10 पहुंचा, खोले गये नौ गेट
राजमहल : दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, 10 हजार लोग प्रभावित
कोयलांचल : मैथन डैम के नौ गेट खोले गये, डीवीसी ने जारी किया हाई अलर्ट
बोरियो : 20 घंटे से बिजली गुल
मिर्जाचौकी : थाना रोड उत्तरी महादेवरन, नयाटोला, हाजीपुर व डिहारी सहित दर्जनों गांव रविवार पांचवें दिन भी बिजली नहीं आने से अंधेरे में डूबे रहे
साहिबगंज : गंगा का जलस्तर 1.02 मीटर ऊपर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement