17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह: तालाब में मिला अज्ञात शव

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ला स्थित जमुनियां तालाब में रहस्यमय परिस्थिति में एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव मिला. शनिवार की सुबह मुहल्ले के लोगों ने शव को देख कर घटना की जानकारी जसीडीह थाना को दी. सूचना मिलने के बाद थाना से एसआइ अनवर अली सदलबल के साथ घटनास्थल […]

जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ला स्थित जमुनियां तालाब में रहस्यमय परिस्थिति में एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव मिला. शनिवार की सुबह मुहल्ले के लोगों ने शव को देख कर घटना की जानकारी जसीडीह थाना को दी. सूचना मिलने के बाद थाना से एसआइ अनवर अली सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
शव को तालाब से निकालने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मुहलेवासियों को शनिवार की सुबह युवक का शव तालाब में दिखा था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पास से किसी प्रकार के कागजात व सामान नहीं मिले, जिसके कारण शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.
मृतक जींस पैंट तथा हाथ में मौली व कड़ा पहने हुआ है, जबकि बदन पर कोई कपड़ा नहीं था. साथ ही शरीर पर हल्के चोट के निशान भी मिले हैं. घटना को लेकर एसआइ ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक की मौत चोट लगने या तालाब में डूबने से हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें