देवघर : सीजेएम की अदालत में नगर थाना के कालीराखा मुहल्ले की रहने वाली चिंता देवी ने शिकायतवाद दाखिल की है. इस मामले में बहू माधुरी देवी के अलावा रमेश ठाकुर, गीता देवी, राज ठाकुर, रेखा देवी व श्याम ठाकुर को आरोपित किया है. दाखिल परिवाद में कहा गया है कि परिवादिनी के पुत्री चंदन कुमार की शादी माधुरी के साथ हुई थी.
वह हमेशा घर में झगड़ा-झंझट करते रहती थी. घटना के दिन परिवादिनी घर में थी. सभी आरोपित उनके घर में जबरन घुस गये व मारपीट कर सारे गहने व अन्य कीमती सामान लेकर चल दिये. इसे दर्ज कर सुनवाई के लिए रखा गया है.
