जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी के डढ़वा नदी समीप स्थित एक फैमिली रेस्टोरेंट में बिल के विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. रेस्टोरेंट संचालक नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी रतन कुमार पांडे ने थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा कि रविवार की शाम वह रेस्टोरेंट पर थे.
इसी दौरान रोहिणी के हलवाई टोला निवासी दीपक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पिंकू गुप्ता, पिंटू गुप्ता, लड्डु गुप्ता, महेश गुप्ता, काजल गुप्ता समेत अन्य 15-20 अज्ञात व्यक्ति डढ़वा नदी में एक शव के दाह संस्कार के लिए गये थे. दाह संस्कार कर रेस्टोरेंट में आकर खाना खाने के लिए पहुंचे. खाने के बाद बिल दिया गया तो सभी अधिक बिल होने की बात कहकर विवाद करने लगे व गाली गलौज की. विरोध करने पर सभी ने लाठी डंडा से पीड़ित के मारपीट कर घायल कर दिया.
इसके साथ ही होटल में रखे टेबल कुर्सी समेत अन्य सामानों को बाहर फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया व गल्ले में रखे 30,000 रुपये व पीड़ित के गले से सोने की चेन व रुद्राक्ष के माला छीन कर फरार हो गया. घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस से कारवाई की मांग की है. पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.