डीएमओ की शिकायत पर कुंडा थाने में चल रही है एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया
Advertisement
अजय नदी घाट से बालू लदा ट्रैक्टर व कुंडा मोड़ से काेयला लदा ट्रक जब्त
डीएमओ की शिकायत पर कुंडा थाने में चल रही है एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया मामले में बालू ट्रैक्टर व कोयला ट्रक के चालकों और मालिकों को बनाया जा रहा है आरोपित देवघर : अवैध बालू ट्रैक्टरों के खिलाफ डीएमओ राजेश कुमार व कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर शनिवार सुबह छापेमारी करने निकले. इस क्रम […]
मामले में बालू ट्रैक्टर व कोयला ट्रक के चालकों और मालिकों को बनाया जा रहा है आरोपित
देवघर : अवैध बालू ट्रैक्टरों के खिलाफ डीएमओ राजेश कुमार व कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर शनिवार सुबह छापेमारी करने निकले. इस क्रम में बिना बंदोबस्ती के चांदडीह सरकंडा अजय नदी घाट से चोरी कर बालू उठाते ट्रैक्टरों को देखा गया. मौके पर कई बालू ट्रैक्टर वाले बालू गिराकर भाग निकले. उसी क्रम में एक ट्रैक्टर का चालक अपनी बालू लोड गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. उक्त बालू लोड ट्रैक्टर (जेएच 15जे 2349) जब्त कर डीएमओ व थाना प्रभारी ने कुंडा थाना भेजवाया.
छापेमारी कर वापस लौटने के दौरान उनलोगों ने कुंडा मोड़ के पास कोयला लोड ट्रक (जेएच 15 जे 0855) को पकड़ा. उक्त ट्रक वाले से खनिज चालान सहित कोयले से संबंधित कागजात की मांग की गयी. कोयला खनिज से संबंधित धनबाद गोविंदपुर जीएसटी कागजात व इ-वे बिल व तेतुलमारी निरसा धनबाद का कांटा पर्ची दिखाया गया. कागजातों के अवलोकन से पाया गया कि कोयला खनिज परिवहन से संबंधित इ-परिवहन चालान नहीं है. जीएसटी इनवॉयस कागजात से सामान की विवरणी में सॉफ्ट कोक 16.820 टन उल्लेख है.
ट्रक पर लदे खनिज की जांच में पाया गया कि वह कच्चा कोयला है. डीएमओ के अनुसार गाड़ी का चालक सहित मालिक धनबाद गोविंदपुर निवासी खनिज विक्रेता व देवघर ब्रह्म समाज रोड निवासी कोयला खरीदार की मिलीभगत से बिना खनिज परिवहन चालान का अवैध व्यापार किया जा रहा है. इस मामले में कोयला ट्रक व बालू ट्रैक्टर के चालकों और मालिकों पर डीएमओ ने कुंडा थाने में एफआइआर दर्ज कर जांच-पड़ताल करने का आग्रह किया है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement