जसीडीह :जसीडीह थाना क्षेत्र के जुबली पेट्रोल पंप के समीप आपसी विवाद को लेकर दो दुकानदार के बीच में मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर थाना में दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कराया गया है. प्रथम पक्ष के थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी कमलेश वर्णवाल ने दर्ज मामले में कहा कि बीते मंगलवार की शाम वह अपने दुकान में बैठा हुआ था. इसी क्रम में दुकान के समीप स्थित होटल में दुकानदार शब्दशरण वर्णवाल ने कोयले का चूल्हा जला कर धुआं कर रहा था.
जिसे बंद करने की बात कहने पर शब्दशरण वर्णवाल, अमृत शरण वर्णवाल, अमन कुमार दुकान में घुस गया व गाली गलौज कर पीड़ित व उसके भाई ब्रजेश कुमार को रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में ब्रजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही दुकान के गल्ले से 3500 रुपये व पीड़ित के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया. इसके साथ ही दुकान की क्षतिग्रस्त कर दिया है.
दूसरे पक्ष से अमृत शरण ने कहा कि मंगलवार की शाम को कमलेश वर्णवाल, ब्रजेश वर्णवाल, सुरेंद्र वर्णवाल दुकान पर आये और गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर सभी ने सामान क्षतिग्रस्त कर दिया व मारपीट की. इसके साथ ही पीड़ित व उसके भाई शब्दशरण के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व गल्ले में रखे 1500 रुपये निकाल कर फरार हो गया. पुलिस दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.