22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से मारपीट करने के आरोप में भवेश गिरफ्तार देर रात 50 से अधिक लोगों ने नगर थाना घेरा, हंगामा

देवघर : मरीज की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगा कर डॉक्टर मनीष कुमार को अगवा कर पीटने का मामला देवघर : सारठ निवासी व पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के रिश्तेदार नीरज कुमार (52) की घुटने के ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगा कर जीवक आर्थोपेडिक सेंटर के डॉ […]

देवघर : मरीज की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगा कर डॉक्टर मनीष कुमार को अगवा कर पीटने का मामला

देवघर : सारठ निवासी व पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के रिश्तेदार नीरज कुमार (52) की घुटने के ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगा कर जीवक आर्थोपेडिक सेंटर के डॉ मनीष कुमार को अगवा कर मारपीट किये जाने के विरोध में सोमवार को शहर के सारे निजी अस्पताल बंद रहे.
आइएमए के आह्वान पर निजी अस्पताल व नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज नहीं किया. इस बीच पुलिस ने डॉ मनीष कुमार की निशानदेही पर मारपीट करने के आरोप में अधिवक्ता भवेश भूषण उर्फ प्रिंस को मधुपुर से गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य आरोपी मृतक के भाई धीरज व नीलेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कास्टर टाउन स्थित जीवक ऑर्थोपेडिक सेंटर के डॉ मनीष कुमार ने थाना पहुंच कर तीनों युवकों की जानकारी पुलिस को दी थी.
डॉ मनीष की गिरफ्तारी पर अड़े लोग : भवेश की गिरफ्तारी के विरोध में 50 से 60 लोगों ने सोमवार रात नगर थाने को घेर लिया.
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है. डॉक्टर मनीष कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इतनी भारी संख्या में लोगों के जुटने के बाद नगर थाने की पुलिस डॉ मनीष कुमार के घर गयी और उन्हें भी पूछताछ के लिए थाने ले आयी. पर देर रात तक लोग डॉ मनीष की गिरफ्तारी पर अड़े थे. स्थिति बिगड़ता देख थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी एसपी और एसडीपीओ को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ नगर थाना पहुंचे. कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर, मोहनपुर थाना प्रभारी कैलाश कुमार और रिखिया थान प्रभारी एके टोपनाे को भी पुलिस बल के साथ बुलाया गया. देर रात तक लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था.
गिरफ्तारी के विरोध में एसपी सेे मिला प्रतिनिधिमंडल
देवघर : अधिवक्ता भवेश भूषण उर्फ प्रिंस की गिरफ्तारी के विरोध में देवघर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह जीपी बालेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला. सीसीटीवी जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार करने का आग्रह किया. तत्काल उसे पीआर पर छोड़ने की मांग की गयी. मौके पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी थे. एसपी के यहां से सभी नगर थाना आये. एसडीपीओ व थाना प्रभारी से मिलकर भी यही आग्रह किया.
प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि भवेश मारपीट में शामिल नहीं हैं. अधिवक्ता होने के नाते मृतक पक्ष द्वारा उन्हें कानूनी सलाह लेने के लिए बुलाया गया था. ऐसे में भवेश को अगर पुलिस गिरफ्तार करती है तो कार्रवाई एकतरफा होगी. प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता अशोक कुमार राय, अधिवक्ता प्रमोद कुमार भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें