देवघर :देवघर एम्स में पहले सत्र में चार विभागों में पढ़ाई होगी. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना से आये डॉक्टरों की टीम के साथ डीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, जसीडीह का निरीक्षण किया. विभिन्न व्यवस्थाओं व चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.एम्स की टीम के साथ बैठक कर डीसी ने कहा कि चालू सत्र से यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी.
Advertisement
देवघर एम्स में प्रथम सत्र में चार विभागों में पढ़ाई, 50 सीटों पर नामांकन पूरा
देवघर :देवघर एम्स में पहले सत्र में चार विभागों में पढ़ाई होगी. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना से आये डॉक्टरों की टीम के साथ डीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, जसीडीह का निरीक्षण किया. विभिन्न व्यवस्थाओं व चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश […]
एम्स के पहले सत्र की पढ़ाई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंचायत प्रशिक्षण केंद्र (पीटीआइ) जसीडीह में जल्द शुरू होगी. 50 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. प्रथम सत्र में एनाटोमी, साइकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी व कम्युनिटी मेडिसिन कि पढ़ाई होगी. दूसरे सत्र में पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन तथा टॉक्सिकोलॉजी, फार्माकोलॉजी आदि की पढ़ाई शुरू होगी. जब एम्स भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा, तब सात विभागों की पढ़ाई आरंभ की जायेगी. देवघर एम्स में प्रति वर्ष 100 छात्रों का एमबीबीएस कोर्स में दाखिला हो सकेगा. नर्सिंग काॅलेज में प्रतिवर्ष बीएससी नर्सिंग में 60 छात्रों का दाखिला होगा.
आधारभूत संरचना के साथ सुदृढ़ व्यवस्था देंगे : डीसी ने कहा कि सभी आधारभूत संरचनाओं के साथ बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि की सुदृढ़ व्यवस्था को दुरुस्त कर जल्द ही पीटीआइ भवन को सुपुर्द कर दिया जायेगा. सभी सुविधाओं के साथ कैंपस में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा भी हुई. पर्याप्त संख्या में कक्षाएं, लेक्चर हाॅल, प्रयोगशाला, आॅडिटोरियम के साथ छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हाॅस्टल की व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही गयी. कक्षा संचालन व व्यवस्थाओं के संदर्भ में सभी संभावित बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement