जसीडीह : जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच नरगंजो हॉल्ट के समीप रविवार की शाम को डाउन पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी.
Advertisement
पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आयी खराबी तीन घंटे ट्रेन का परिचालन प्रभावित
जसीडीह : जसीडीह-झाझा स्टेशन के बीच नरगंजो हॉल्ट के समीप रविवार की शाम को डाउन पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण करीब तीन घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 63208 पटना-जसीडीह झाझा स्टेशन से खुलने के बाद शाम करीब पांच बजे नरगंजो हॉल्ट पहुंची, […]
इस कारण करीब तीन घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 63208 पटना-जसीडीह झाझा स्टेशन से खुलने के बाद शाम करीब पांच बजे नरगंजो हॉल्ट पहुंची, तो उसके इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण ट्रेन हॉल्ट पर ही खड़ी हो गयी.
इसके बाद चालक ने इंजन को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन ठीक नहीं हुई. इसकी जानकारी झाझा स्टेशन प्रबंधक को दी गयी, जो लोको कर्मी को जानकारी देकर इंजन ठीक करने के लिए नरगंजो भेजा.
इस दौरान करीब आठ बजे इंजन को ठीक करने के बाद परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान डाउन लाइन पर परिचालन प्रभावित होने के कारण डाउन की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. 13008 तूफान एक्सप्रेस दो घंटे तक झाझा स्टेशन पर रुकी रही, जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं इंजन में खराबी आने के बाद ट्रेन घंटों रुकी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement