मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर (एनएच 114 ए) पर पथलजोर गांव के ईदगाह मोड़ के निकट एफसीआइ के चावल लदा ट्रक ने समानांतर दिशा की ओर चल रहे बाइक सवार को कुचल दिया. इससे बाइक पर सवार गर्भवती महिला व उसके दो बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो पुत्री के साथ गर्भवती महिला की मौत
मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर (एनएच 114 ए) पर पथलजोर गांव के ईदगाह मोड़ के निकट एफसीआइ के चावल लदा ट्रक ने समानांतर दिशा की ओर चल रहे बाइक सवार को कुचल दिया. इससे बाइक पर सवार गर्भवती महिला व उसके दो बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा मृतका का पति […]
जबकि बाइक चला रहा मृतका का पति साहेबराम हांसदा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक को तकरीबन 100 फीट की दूर तक घसीटते हुए साथ ले गया. हादसे में गर्भवती महिला के परखचे उड़ गये. उसके साथ गर्भ में पल रहा भ्रूण बाहर निकल गया.
ट्रक खड़ा कर चालक भागा : घटना के कुछ दूरी पर ट्रक खड़ाकर चालक भाग निकला. बताया जाता है कि ट्रक मधुपुर से गिरिडीह जा रहा था. वहीं, बुढ़ैई थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर निवासी साहेब राम हांसदा अपनी गर्भवती पत्नी चांदनी टुडू के अलावा सात वर्षीय पुत्री शांति व पांच वर्षीय पुत्री सीमा को मधुपुर के पुनीझारी गांव स्थित अपने ससुराल से सभी को बाइक पर लेकर अपने गांव लौट रहा था.
इसी क्रम में ट्रक बाइक सवार को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास कर रहा था. बताया जाता है कि जर्जर सड़क के कारण बाइक सवार का भी संतुलन बिगड़ गया और ट्रक के नीचे चला गया.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम : इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण व आदिवासी पारंपरिक ढोल नगाड़े के साथ मौके पर पहुंचे और एनएच को पथलजोर ईदगाह मोड़ में जाम कर दिया. सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर तकरीबन चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इधर घटना की सूचना पर बुढ़ैई थाना के एएसआइ दामू बांदरा व लोहिया उरांव समेत पुलिस बल पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण सड़क जाम पर अड़े रहे.
इसके बाद मधुपुर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सीओ मनीष रंजन, अंचल निरीक्षक शैलेश प्रसाद, मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद, मारगोमुंडा थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, मधुपुर महिला थाना की एएसआइ वैजंती कुमारी समेत पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, जियाउल हक, पथलजोर मुखिया शिवलाल किस्कू, जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू आदि घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को घंटों समझाया.
मौके पर सीओ मनीष रंजन ने तत्कालीन आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए दिया. इसके अलावा लोगों ने आर्थिक सहयोग कर 11 हजार रुपया दिया. साथ ही सड़क निर्माण करा रहे कंपनी के अधिकारियों ने घायल साहेब राम हांसदा के इलाज के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की.
ट्रक के मालिक से उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद शाम पांच बजे सड़क जाम हटाया जा सका. साढ़े बारह बजे दोपहर से ही सड़क जाम था. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया है. इस संबंध में बुढ़ैई थाना में एक मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
जर्जर सड़क के कारण बाइक सवार का भी संतुलन बिगड़ गया और ट्रक के नीचे चला गया
हादसे में साहेबराम हांसदा की गर्भवती पत्नी चांदनी टुडू, सात वर्षीय पुत्री शांति व पांच वर्षीय पुत्री सीमा की मौत
मधुपुर के पुनीझारी से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था साहेबराम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement