देवघर: बीती रात से ही सदर अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीजों के आने का क्रम शुरू हो गया है. जो गुरुवार की दोपहर तक चला. अस्पताल सूत्रों से जानकारी के कारण तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मौसम में ठंडक आ गयी थी.
मगर बीते शाम से मौसम में बदलाव के कारण यात्र के क्रम में कांवरियों की तबियत बिगड़नी शुरू हो गयी. यही वजह है कि बुधवार की रात से लेकर गुरूवार की सुबह तक आधा दर्जन से अधिक कांवरिया डायरिया से पीड़ित होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
ये सभी हैं पीड़ित
पीड़ितों में ओड़िशा के कलियान (23), नालंदा के राजेश कुमार(40), कटिहार की रहने वाली राजीव मल्लिक की पत्नी राधा देवी, गया के अवधेश कुमार (25), लखीसराय के शैलेंद्र साव, गया के राजन कुमार सहित स्थानीय चितोलोढ़िया के विजय कुमार प्रमाणिक आदि शामिल हैं.