Advertisement
महिला को जिस ट्रैक्टर ने कुचला, पुलिस ने उसे जब्त भी किया, पर एफआइआर में बता दिया ट्रक
देवघर : देवघर-सारठ मुख्य मार्ग स्थित सबैजोर मोड़ पर 24 जुलाई को जिस ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हुई थी, पुलिस उसे अब ट्रक बता रही है. हद तो तब हो गयी, जब ट्रैक्टर के साथ बाइक भी पुलिस ने जब्त कर थाने में रखा है. ट्रैक्टर अभी भी थाने में […]
देवघर : देवघर-सारठ मुख्य मार्ग स्थित सबैजोर मोड़ पर 24 जुलाई को जिस ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हुई थी, पुलिस उसे अब ट्रक बता रही है. हद तो तब हो गयी, जब ट्रैक्टर के साथ बाइक भी पुलिस ने जब्त कर थाने में रखा है. ट्रैक्टर अभी भी थाने में ही है. पर दर्ज केस में इसे ट्रक बताना समझ से परे है. इससे पुलिस की कार्यशैली के अलावा और भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.
ओपी प्रभारी ने लिया था बयान
24 जुलाई को सबैजोर मोड़ पर हुई ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में चितरा थाना क्षेत्र के छाताकुरुम गांव निवासी महावीर कुमार राव की पत्नी तिरंगा कुमारी की मौत हो गयी थी.
इससे संबंधित खबर सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी. महावीर पत्नी के साथ छाताकुरुम गांव स्थित घर से ससुराल जा रहा था. घटना में वह घायल हो गया था. इसी दौरान पुलिस ने उसके बयान पर सारठ थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी.
बयान सदर अस्पताल में बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एएसआइ सिकंदर यादव ने लिया था. लोगों के अनुसार, सारठ थाने के एक एएसआइ ने ही घटनास्थल से ट्रैक्टर व बाइक जब्त किया था. दोनों को थाना ले गया था. इसके बाद भी ट्रैक्टर को ट्रक कैसे बना दिया गया, समझ से परे है.
दिया जा रहा तर्क : महिला के पति ने बयान में ट्रैक्टर को ट्रक बताया
सच्चाई यह भी है : बयान के समय महिला का पति घायल व बेसुध था. उसने यह भी कहा है कि वह देख नहीं सका. ऐसे में पुलिस ने इस भूल को क्यों नहीं सुधारा
तस्वीर भी कर रही बयां : थाने में ट्रैक्टर रखा हुआ है. इसके बाद भी इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement