मधुपुर : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पूर्व रेलवे मेंस यूनियन मधुपुर शाखा कार्यालय में रविवार को शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार व शाखा सचिव अनिल कुमार राय की मौजदूगी में की बैठक हुई. जिसमें नवनियुक्त 15 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
सरकार की श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ एकजुट हों
मधुपुर : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पूर्व रेलवे मेंस यूनियन मधुपुर शाखा कार्यालय में रविवार को शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार व शाखा सचिव अनिल कुमार राय की मौजदूगी में की बैठक हुई. जिसमें नवनियुक्त 15 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर जसीडीह, विद्यासागर, जामताड़ा, गिरिडीह, दुमका, सिमुलतला, जगदीशपुर, महेशमुंडा आदि स्टेशनों के रेल कर्मियों […]
इस अवसर पर जसीडीह, विद्यासागर, जामताड़ा, गिरिडीह, दुमका, सिमुलतला, जगदीशपुर, महेशमुंडा आदि स्टेशनों के रेल कर्मियों ने बैठक में हिस्सा लिया. इस अवसर पर अध्यक्ष कुमार ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार श्रमिक विरोधी घातक नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है.
वहीं, मुख्य अतिथि केंद्रीय पदाधिकारी सुधीर राय ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हमारी अधारभूत संरचना को ध्वस्त करने का षड्यंत्र कर रही है. कहा कि बीते 27 जुलाई को सरकार ने आरटीआई जैसे सशक्त हथियार को भी कमजोर करने का विधेयक राज्यसभा में पास करा लिया.
शाखा सचिव अनिल कुमार ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार फुट डालो राज करो की नीति पर चल रही है. संगठन और ट्रेड यूनियन की शक्ति को क्षीण भिन्न करना चाहती है. लुभावने वादे की आड़ में हमारी मूलभूत सुविधाओं को छीना जा रहा है.
मेंस यूनियन की बैठक में ये रहे उपस्थित
नंदन पासवान, बलदेव महतो, विभूति कुमार, जमालउद्दीन अंसारी, एमपी सिंह, वकील यादव, दिवाकर गुप्ता, टी नियाजी, राजेश कुमार, विक्रम प्रकाश, बीके सिन्हा, नरेश यादव, कुंदन कुमार झा, राजेश वर्णवाल, संतोष कुमार, पिंटू शर्मा, कुंदन महतो, हरिनारायण ठाकुर, लक्ष्मण हाडी, कमरूद्दीन अंसारी, रवि कुमार, तुलसी रजवार, कैलाश हजाम, रूपलाल राय, पवन रवानी, मो. मुर्तजा, मो. आलिम, मणि शंकर, सुनील कुमार, राज कुमार, मो. आजम, जाहिद, सिनोद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement