क्राइम : पता भी नहीं चला और वॉलेट से ट्रांसफर हो गये रुपये
देवघर : चार सीएसपी संचालकों के वॉलेट से साइबर अपराधियों द्वारा 1,45,800 रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट इंडियन पे-प्वाइंट कंपनी के दुमका निवासी विपिन कुमार ने देवघर साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि विभिन्न सीएसपी संचालकों के वॉलेट से अवैध तरीके से रुपये ट्रांसफर कर लिये गये हैं.
पंकज कुमार के वॉलेट से मोबाइल द्वारा एकाउंट होल्डर सजेदा बीबी के पेटीएम पेमेंट बैंक में पांच बार में कुल 25000 रुपये ट्रांसफर किये गये. संतोष कुमार वर्मा के वॉलेट से एकाउंट होल्डर रीनू सरदार के एकाउंट में तीन बार में कुल 15000 रुपये ट्रांसफर किये गये. काजल मंडल के वॉलेट से अज्ञात दो मोबाइल नंबर द्वारा छह बार में 30000 रुपया व एक बार में 2900 रुपये ट्रांसफर किये गये.
रामनिवास यादव के वॉलेट से तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर द्वारा सुरेंद्र सिंह यादव के एकाउंट में 13 बार में 65000 रुपये, एक बार 4000 रुपये और एक बार 3900 रुपये ट्रांसफर कर लिये गये. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.