सात दिनों तक लोगों को समझाकर वसूली जायेगी फाइन
Advertisement
ट्रैफिक जागरूकता रैली ने आधे घंटे तक जाम कर दिया टावर चौक
सात दिनों तक लोगों को समझाकर वसूली जायेगी फाइन इसके बाद बरती जायेगी सख्ती देवघर : ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने व यातायात नियम का पालन कराने के लिए शहर में जीरो टॉलरेंस जागरूकता रैली निकली. यह रैली समाहरणालय परिसर स्थित सीसीआर कार्यालय परिसर से निकाल कर टावर चौक में समाप्त हुई. यातायात विभाग की इस […]
इसके बाद बरती जायेगी सख्ती
देवघर : ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने व यातायात नियम का पालन कराने के लिए शहर में जीरो टॉलरेंस जागरूकता रैली निकली. यह रैली समाहरणालय परिसर स्थित सीसीआर कार्यालय परिसर से निकाल कर टावर चौक में समाप्त हुई. यातायात विभाग की इस जीरो टॉलरेंस जागरुकता रैली से पूरा रास्ता तब तक जाम रहा, जब तक कि सभी टावर चौक पहुंच नहीं गये.
इसके बाद टावर चौक पर यातायात सह सीसीआर डीएसपी की गाड़ी के अलावा दो पीसीआर वैन व एक यातायात थाने की जीप बीच सड़क पर खड़ी रही. इससे करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही. जाम के कारण आमजनों को काफी परेशानी हुई.
रैली से संबंधित जानकारी देते हुए सीसीआर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यातायात पुलिस 23 से 28 जुलाई तक जीरो टॉलरेंस जागरुकता सप्ताह मना रही है. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियम बताकर दोबारा गलती नहीं करने की नसीहत दी जायेगी. जागरुकता सप्ताह के बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को नये नियम की जानकारी देकर सख्ती बरती जायेगी. यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में एडीजी ऑपरेशन एमएल मीणा के निर्देश से उठाया गया है.
रैली के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस सहित गाड़ी के सभी कागजात साथ रखने, कार वालों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी. आम लोगों से यह भी अपील की गयी कि कोई भी अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी नहीं चलाने दें. अब परिवहन नियम में सुधार कर फाइन 10 गुना ज्यादा कर दिया गया है. नाबालिग बच्चे गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर उनके अभिभावकों को मोटी रकम फाइन कर जेल भेजने का भी प्रावधान है. रैली में यातायात सार्जेंट मेजर शेरु रंजन सिंह, एसआइ एमएस खान व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement