श्रावणी मेला का नौवां दिन. देर रात तिवारी चौक से आगे तक पहुंची कांवरियों की लाइन
देवघर : गुरुवार को बाबा मंदिर में अहले सुबह पट खुलने के साथ ही काफी भीड़ देखी गयी. हर दिन की तरह बाबा मंदिर का पट खुलने के साथ ही कांचा जल पूजा के बाद सरदारी पूजा संपन्न होते ही कांवरियों का जलार्पण प्रारंभ कराया गया. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुबह से ही एसडीएम विशाल सागर बाबा मंदिर के निकास द्वार पर तैनात रहे. पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज के आगे तक पहुंच गयी थी. जलार्पण प्रारंभ होने के तीन घंटे बाद ही कतार सिमट कर जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक पहुंच गयी.
पट बंद होने तक इसी जगह से कतार का संचालन जारी रहा. मंदिर का पट बंद होने तक एक लाख से अधिक कांवरियों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. वहीं शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से करीब 3700 कांवरियों ने जलार्पण किया. वहीं सुबह से ही मंदिर से लेकर रूट लाइन की व्यवस्था पर नजर बनाये रखने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा स्वयं बाबा मंदिर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में लगातार नजर बनाये हुए थे.