देवघर : श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से पांच मोटरसाइकिल एंबुलेंस की शुरुआत की गयी थी. सावन की पहली सोमवारी से ही दो मोटरसाइकिल एंबुलेंस सीएस कार्यालय के समक्ष खराब पड़ी थी.
जिसमें एक बाइक की ताे मरम्मत करा दी गयी. जबकि दूसरी सोमवार से अबतक खराब हालत में ही खड़ी है. बाइक का बैरिंग टूट गया है. जिस कारण सीएस कार्यालय के पास ही चक्का खोलकर ईंट के सहारे खड़ा कर दिया गया. सीएस डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंबुलेंस का बैरिंग नहीं मिल रहा है. मिलते ही चालू कर