21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 संस्थाओं को शिविर लगाने की मिली अनुमति

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला -2019 में कांवरिया पथ में भक्तों की सेवा के लिए पुन: 14 संस्थाओं को अनुमति दे दी है. अब तक 28 संस्थाओं के संचालकों की ओर से दाखिल आवेदनों को मंजूरी दे दी गयी है. सबों को हिदायत दी गयी है कि शिविर के आसपास सड़क पर वाहनों का पड़ाव […]

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला -2019 में कांवरिया पथ में भक्तों की सेवा के लिए पुन: 14 संस्थाओं को अनुमति दे दी है. अब तक 28 संस्थाओं के संचालकों की ओर से दाखिल आवेदनों को मंजूरी दे दी गयी है. सबों को हिदायत दी गयी है कि शिविर के आसपास सड़क पर वाहनों का पड़ाव न रखें और न गंदगी फैलायें.माया ग्रामोद्योग बोर्ड तपस्वी फार्मेसी यूपी को आरमित्रा स्कूल मैदान में खादी ग्रामोद्योग का स्टॉल लगाने की अनुमति दी गयी है जबकि ललिता जनसेवा फाउंडेशन देवघर की ओर से परमेश्वर दयाल रोड देवघर में, दशरथ पंडित समाजसेवी की ओर से नंदन पहाड़ फिल्टरेशन प्लांट के निकट, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से सदानंद सिंह चौक खिजुरिया रेलवे ओवर ब्रिज के पास, दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती बोलबम सेवा शिविर की ओर से खिजुरिया में, मारवाड़ी युवा मंच की ओर से खिजुरिया में, आलोक मोहन स्मृतिक सेवा आश्रम लातेहार की ओर से खिजुरिया भूतबंगला के आगे, राणी सती दादी माताजी सेवा सोसाइटी की ओर से उमा मंडप बाबा मंदिर, नारायण सेवा आश्रम श्रीकृष्णापुरी की ओर से खिजुरिया में, भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से जलसार पार्क के निकट, अन्या मीडिया एडवरटाइजिंग एंड सोल्यूसन कोलकाता द्वारा आरके मिशन के सामने व तिवारी चौक चिल्ड्रेन पार्क के पास, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज द्वारा हनुमान मंदिर तिवारी चौक के पास, कुम्हारटोली सेवा समिति की ओर से तिवारी चौक से नंदन पहाड़ रुट लाइन में चलंत सेवा शिविर, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से तिवारी चौक से कुमैठा तक चलंत सेवा शिविर लगाया जायेगा. एसडीओ ने पत्र के माध्यम से ध्वनि विस्तारक यंत्र में सिर्फ एक माइक प्रयोग करने का निर्देश दिया है, डीजे पर प्रतिबंध कर दिया गया है. यह भी कहा है कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक या धार्मिक बैनर न लगाने का आदेश दिया है. शिविर संबंधी बैनर लगाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें