देवघर: झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ इकाई देवघर द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन देवघर में सौंपा. पारा शिक्षकों का शिष्टमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि अल्प मानदेय में पारा शिक्षकों का जीवन यापन मुश्किल ही असंभव है.
बावजूद मार्च 14 से अबतक पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. मानदेय नहीं मिलने से पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.
साथ ही मांग किया कि टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों का जिलास्तर पर नियुक्ति किया जाये. लंबित मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द बढ़ोतरी के हिसाब से एक मुश्त किया जाये. शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों को आरक्षण का पूर्ण लाभ मिले. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राय सहित कपिल देव मंडल, पप्पू कुमार सिंह, एमके यादव, मुकेश कुमार यादव, सिकंदर हांसदा, सियाराम राय, राम सिंह मुमरू आदि शामिल थे.