28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

मारगोमुंडा : जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनखुंजो गांव निवासी बैजू राणा ने अपनी पुत्री कविता देवी की हत्या का मामला मारगोमुंडा थाना में दर्ज कराया है. दर्ज मामले में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड़ गांव के टोला धावाटांड़ निवासी दामाद महेंद्र राणा समेत मृतका के देवर गोविंद राणा, मनोज राणा ससुर मंगरु […]

मारगोमुंडा : जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनखुंजो गांव निवासी बैजू राणा ने अपनी पुत्री कविता देवी की हत्या का मामला मारगोमुंडा थाना में दर्ज कराया है. दर्ज मामले में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड़ गांव के टोला धावाटांड़ निवासी दामाद महेंद्र राणा समेत मृतका के देवर गोविंद राणा, मनोज राणा ससुर मंगरु राणा, जेठ ससुर सुगो राणा, गौरी राणा, संतोष राणा, संतोष राणा की पत्नी व सास को नामजद अभियुक्त बनाया है. दिये गये आवेदन में बैजू राणा ने कहा कि उनकी पुत्री की शादी सात वर्ष पूर्व महेंद्र राणा के साथ हुई थी. दंपती से एक पुत्री भी हुई थी.

आरोप है कि कविता देवी से उक्त सभी आरोपित ने मोटरसाइकिल की मांग को लेकर हमेशा प्रताड़ित किया करता था. इस बात को कविता ने अपनी मां को बतायी थी. बीते चार जुलाई को मेरे घर में कविता के देवर ने कविता की लापता होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही खोजबीन शुरू किया गया. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला.
छह जुलाई को लहरजोरी के मुखिया ने सूचना दी कि आपकी पुत्री का शव पेड़ में लटका हुआ है. पुलिस ने ढावाटांड़ जंगल में पलाश के पेड़ से लटका शव को बरामद किया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें