देवघर : श्रावणी मेला की तैयारी के क्रम में बिजली संचरण विभाग के द्वारा शुक्रवार को भी 220/132 केवी ग्रीड सब स्टेशन मदनपुर में 150 एमवीए के एक नंबर व दो नंबर के हैवी ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जायेगी.
इस वजह से सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक 220/132 केवी ग्रिड सब स्टेशन मदनपुर से ग्रिड सब स्टेशन, देवघर को 40 से 45 मेगावाट प्रतिबंधित बिजली आपूर्ति होगी. परिणामस्वरूप रोटेशन सिस्टम पर सभी 33 केवी फीडरों को प्रतिबंधित बिजली आपूर्ति होगी. यह जानकारी विद्युत संचरण प्रमंडल, देवघर-वन के वरीय प्रबंधक अतिलेश गौतम ने दी.