21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना को न्योता दे रहे कुंडा थाना के सामने जब्त ट्रैक्टर

देवघर : कुंडा थाने के सामने सड़क पर फिर बालू लोड जब्त ट्रैक्टरों खड़ा कर छोड़ दिया गया है. यह ट्रैक्टर फिर एक हादसे का इंतजार कर रहा है. पिछले महीने 22 मई को ही थाना के सामने ही जब्त कर बीच सड़क पर खड़ा कर रखे गये कोयला लदे ट्रक से टकराकर करनीबाग निवासी […]

देवघर : कुंडा थाने के सामने सड़क पर फिर बालू लोड जब्त ट्रैक्टरों खड़ा कर छोड़ दिया गया है. यह ट्रैक्टर फिर एक हादसे का इंतजार कर रहा है. पिछले महीने 22 मई को ही थाना के सामने ही जब्त कर बीच सड़क पर खड़ा कर रखे गये कोयला लदे ट्रक से टकराकर करनीबाग निवासी निरंजन सिंह के पुत्र अंजनि की मौत हो चुकी है. वह पॉलिटेक्निक का छात्र था. छात्र की मौत के बाद भी कुंडा पुलिस ने घटना से सबक नहीं लिया.

एक बार फिर वही गलती कर रही है, जिसकी सजा एक नौजवान युवक को जान गंवाकर मिली. अंजनि की मौत के बाद पुलिस ने जब्त कोयला ट्रक हटवाकर चौकीदार के घर पांडेय मोड़ के आगे लगवा दिया. हालांकि, दिन बीतने के बाद लोग उस घटना को भूल गये तो फिर से जब्त बालू ट्रैक्टरों को वहां थाना के सामने सड़क पर खड़ा करना शुरू कर दिया. वहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
अगर आम लोग सड़क किनारे थोड़े समय के लिये भी गाड़ी खड़ी करती हैं तो यातायात पुलिस उन्हें फाइन वसूलने व कार्रवाई करने की धमकी देती है. ऐसे में अगर कुंडा पुलिस बीच सड़क पर अवैध पार्किंग करा रही है तो उनपर कौन कार्रवाई करेगा. कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर ने बताया कि माइनिंग विभाग ने केस करा दिया. थाने के पास जब्त गाड़ी रखने की जगह नहीं है. ऐसे में मजबूरी में बालू लोड जब्त ट्रैक्टरों को थाने के सामने लगवाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें