देवघर : पालोजोरी थाना क्षेत्र के बेनीडीह निवासी यशवंत कुमार राय से बोलेरो गाड़ी बिक्री के नाम पर 53,360 रुपये ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि ओएलएक्स पर नौ जून को उसने बोलेरो खरीदने का रिक्वेस्ट दिया था.
वाहन विक्रेता ने अपने को आर्मी अधिकारी बताकर एकाउंट नंबर दिया, जिसमें उसके कहे अनुसार क्रमश: 5150, 20050, 21150, 5150 व 2000 रुपये जमा कर दिया. इसके बावजूद वह बार-बार फोन कर पैसा जमा करने कहता रहा. इसके बाद शंका हुई कि साइबर ठगी का शिकार हो गया, तब शिकायत देने साइबर थाना आया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.