12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दैनिक जीवन में योग को करें शामिल, रहें िनरोग

देवघर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केकेएन स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से योग-सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी सह श्रम मंत्री राज पलिवार ने योग शिविर में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की धरती रांची से पूरी दुनिया […]

देवघर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केकेएन स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से योग-सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी सह श्रम मंत्री राज पलिवार ने योग शिविर में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की धरती रांची से पूरी दुनिया को योग का संदेश देकर प्रदेश का मान बढ़ाया है. पीएम ने योग के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक अलग पहचान दिलाने का काम किया है.

आज का यह योग सांकेतिक भर है जिसका मुख्य उद्देश्य योगासन के विभिन्न मुद्राओं के बारे में आमजनों को प्रशिक्षित कर व प्रेरित कर नियमित दिनचर्या में शामिल करना है. मंत्री ने कहा कि हम निरोग रह कर ही गरीबी से निजात पा सकते हैं. ऐसे में लोगों से नियमित योगाभ्यास की अपील की है.

इससे पहले श्रम मंत्री सहित विधायक नारायण दास, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीअो विशाल सागर, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, डिप्टी मेयर नीतू देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर योग शिविर की शुरुआत की. इस अवसर पर डीपीआरअो रवि कुमार, बीडीअो देवघर जितेन्द्र कुमार, बीडीअो मोहनपुर सहित जिले के अन्य पदाधिकारी व शहर के सैकड़ों गण्यमान्य उपस्थित थे. पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के स्वामी यज्ञदेव ने केके स्टेडियम में योगाभ्यास को संपादित कराया.

उन्हें देवघर पतंजलि योगपीठ के उमाकांत पाण्डेय, विनय प्रसाद राय व सुरेश्वर प्रसाद सिंह योग प्रशिक्षक के रूप में सहयोग कर रहे थे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राअों सहित प्रशासनिक व आम लोगों ने योगाभ्यास किया. योग क्रिया के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी स्टेडियम में मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन कर रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel