देवघर : जसीडीह आरपीएफ ने स्टेशन परिसर से 12 नाबालिग बच्चों को कब्जे में लेकर चाइल्डलाइन को सौंप दिया है. एक नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस मिश्रा के नेतृत्व में जांच पड़ताल कर रहे थे.
इसी क्रम में पुलिस ने आरएमएस कार्यालय समीप 12 नाबालिग बच्चे को बैठा देखा. पुलिस ने परिजनों व अभिभावक के बारे में पूछताछ की, पर वह किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सके. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति उन्हें ओड़िशा के भुवनेश्वर में पढ़ाई के लिए ले जा रहा है. इस क्रम में पुलिस को देखते ही बच्चों को ले जाने वाले भाग निकला. पुलिस ने बताया कि सभी नाबालिग बिहार अंतर्गत बांका जिला के चलना गांव के रहने वाले हैं.