देवघर : बरमसिया के साकेत बिहार निवासी कृष्णा गुप्ता पिता शंकर गुप्ता ने पानी की जार लेने की बात पर घर में घुस कर मारने की शिकायत की है. उसने बताया कि वह 19 जून की सुबह 10:30 बजे पानीे की जार लेने की बात पर महेश कुमार वर्णवाल, सौरभ कुमार, अंकु कुमार मारपीट करने पर उतर आये. मुहल्ले के लोगों ने समझा-बुझा कर शांत कर दिया.
लेकिन दिन के चार बजे पुन: दो अज्ञात लोगों के साथ रड व लाठी लेकर मेरा घर घुस गया. मुझे व मेरे अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे. हम लोगों के द्वारा हो हल्ला करने पर भाग गये. जाते-जाते पुलिस के पास शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है.