देवघर : जसीडीह थाना अंतर्गत गिधनी पंचायत एक गांव में जमीन विवाद में गोली चला दी गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपित पिता-पुत्र के साथ देसी कट्टा, पांच गोली व एक खोखा को बरामद कर लिया है. इस संबंध में एक महिला ने जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें विष्णु देव यादव व पुत्र सोनु यादव पर जान मारने की नीयत से गोली चलाने, जमीन हड़पने का प्रयास तथा गलत नीयत से कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया गया है.
Advertisement
कट्टा व गोली के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, एफआइआर
देवघर : जसीडीह थाना अंतर्गत गिधनी पंचायत एक गांव में जमीन विवाद में गोली चला दी गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपित पिता-पुत्र के साथ देसी कट्टा, पांच गोली व एक खोखा को बरामद कर लिया है. इस संबंध में एक महिला ने जसीडीह थाने […]
प्राथमिकी के अनुसार, जमशेदपुर की एक महिला उक्त गांव में अपने भाई द्वारा दी गयी जमीन पर घर बनायी है. इस जमीन पर उसके रिश्तेदारों की नजर थी. आरोप है कि रविवार शाम करीब चार बजे उसके रिश्तेदार विष्णु देव यादव व उसके पुत्र सोनु यादव जमीन कब्जाने के इरादे से आये. महिला ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो विष्णु देव यादव व उसके पुत्र सोनू ने उसके साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिये. महिला को बचाने जब उसका भाई आया, तो जान मारने की नीयत से सोनू ने गोली चला दी.
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. साथ ही घटना की जानकारी जसीडीह पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जसीडीह थाना प्रभारी डीएन आजाद समेत अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है. साथ ही देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व एक खोखा को बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों पिता-पुत्र के साथ पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement