12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक प्रदीप यादव से ढाई घंटे तक हुई पूछताछ

देवघर : अपनी ही पार्टी की एक महिला नेत्री द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न मामले के आरोपित झारखंड विकास मोर्चा के पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराने देवघर साइबर थाना पहुंचे. कांड के खुलासे के लिए एसपी द्वारा गठित एसआइटी में शामिल एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव व आइओ साइबर थाने की […]

देवघर : अपनी ही पार्टी की एक महिला नेत्री द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न मामले के आरोपित झारखंड विकास मोर्चा के पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराने देवघर साइबर थाना पहुंचे. कांड के खुलासे के लिए एसपी द्वारा गठित एसआइटी में शामिल एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव व आइओ साइबर थाने की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने करीब ढ़ाई घंटे तक विधायक से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर जानकारी ली. बयान दर्ज कराने के लिए विधायक प्रदीप सुबह करीब नौ बजे साइबर थाने पहुंचे तथा करीब 11:30 बजे वे बयान देकर निकले.

मोबाइल में निजी चीजें रहने के कारण विधायक ने फोन नहीं जमा किया : पुलिस सूत्रों की मानें तो एसडीपीओ व इंस्पेक्टर ने बारी-बारी से विधायक प्रदीप से कई बिंदुओं पर पूछताछ की.
घटना के दिन वे होटल आये थे या नहीं, अगर आये थे तो साथ में बॉडीगार्ड के अलावा कौन थे. जिस कमरे में पार्टी नेत्री ठहरी थी, वहां गये थे या नहीं? घटना के दिन से दो दिनों तक उनसे मोबाइल पर किसके-किसके साथ बातचीत व वाट्सअप चैट हुआ. वे लोग कौन-कौन हैं. क्या बात हुई थी. उस अवधि में मिनट-टू-मिनट, क्या-क्या हुआ. होटल शिव सृष्टि पैलेस कब-कब आये थे.
वहां कभी ठहरे थे या नहीं, पूरी विस्तृत जानकारी ली गयी. पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो विधायक ने अपने जवाब में बताया है कि घटना के दिन वे कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग स्थित अपने पार्टी के चुनाव कार्यालय गये थे और वहीं से रात में वे सीधे गोड्डा निकल गये थे. इस दौरान उनके साथ बॉडीगार्ड के अलावा कौन थे, इस बारे में जानकारी दे दी है. उन्होंने पूछताछ करने वाले अधिकारियों को बताया कि उन पर आरोप लगाने वाली नेत्री ने एकतरफा वाट्सअप चैट की डिटेल्स दी है, जबकि उनके द्वारा दिये जवाब को नहीं दर्शायी है. इस बारे में अधिकारियों को वाट्सअप चैट का डिटेल्स प्रस्तुत किया. मोबाइल मांगने पर उन्होंने बताया कि उसमें काफी निजी चीजें हैं, इसलिए मोबाइल दे पाने में असमर्थ हैं.
तीन दिन पहले आकर दोनों बॉडीगार्ड दे चुके हैं बयान
विधायक के दोनों बॉडीगार्ड अजय सिंह व धोबेय मरांडी को भी कांड की आइओ साइबर थाने की इंस्पेक्टर ने बयान लेने के लिए नोटिस जारी की थी. तीन दिन पूर्व दोनों बॉडीगार्ड ने भी देवघर साइबर थाने में आकर बारी-बारी से अपना बयान कलमबद्ध कराया था. इसके पूर्व जेवीएम के जिला अध्यक्ष नागेश्वर सिंह व महामंत्री दिनेश कुमार से पूछताछ की जा चुकी है.
इस मामले में एक पुलिसकर्मी राकेश तिवारी सहित होटल शिव सृष्टि पैलेस के कई स्टाफ से भी पूछताछ की गयी थी. विधायक प्रदीप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उनके ही पार्टी की एक नेत्री ने महिला थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी. इसी मामले में प्रदीप यादव के अधिवक्ता की ओर से देवघर जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मोहम्मद नसरुद्दीन की अदालत में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर 17 जून को सुनवाई होगी.
साजिश के तहत फंसाया गया, वक्त आने पर हो जायेगा खुलासा : प्रदीप
साइबर थाने से बयान देकर निकले विधायक प्रदीप यादव से पत्रकारों को बताया कि कांड की आइओ साइबर थाने की इंस्पेक्टर ने बयान लेने के लिए नोटिस जारी किया था. उसी के तहत यहां पहुंचकर उन्होंने बयान दिया है. पत्रकारों के सवालों के जवाब में विधायक ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है, जो वक्त आने पर स्पष्ट हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें